About us

Hello, नमस्ते 


वैसे तो मेरा नाम लक्ष्मीकांत है परंतु मैं अमोल नाम से जाना जाता हूँ, मैं कर्नाटक का रहने वाला हु, प्रस्तुत: मैं अमेरिका में कार्यरत हु.
मैने संस्कृत और हिंदी में साहित्य की पढ़ाई की है और वेद और शास्त्र का भी अध्ययन किया है  मुझे यह ज्ञान मेरे गुरु, वेद-शास्त्र और मेरे पूर्वजो से प्राप्त हुआ है. अभी मैं United states of America में एक प्रतिष्ठित हिन्दू  Organisation में कार्य कर रहा हु. 
नए नए विषयों को जानने में रुचि रखता हूँ. 
7 भाषाएँ बोल लेता हूँ 5 भाषाओं में लिखना और पढ़ना जानता हूं. लिखना यह मेरी सबसे पसंदीदा Hobbies में एक है. मेरे बारे में बस इतनाही. 


Welcome to Hindu Parampara,


इस ब्लॉग का ध्येय
हिन्दू धर्म आस्था और विश्वास पर टिका हुआ है, सनातन हिन्दू धर्म विविध संप्रदाय, बहु भाषा,प्राचीन मान्यताएं और रीती-रिवाजों से घिरा हुआ दिखाई देता है. हर एक प्रथा और मान्यताएं हमसे कुछ कहती है. कही ना कही इन मान्यतांओ के पीछे मनुष्य का कल्याण तथा लाभ को देखा गया है. सनातन हिन्दू धर्म की परंपरा और रीती-रिवाज कुछ ऐसे ही नहीं बने है.
कहा जाता हैं कि Hindu dharma सबसे पुरातन है उसमे सनातन संस्कृति उससे भी अधिक पुरानी है। 

यह Blog शुरू करने के पीछे का मुख्य उद्देश्य यह है की सनातन हिन्दू धर्म, वैदिक संस्कृति, प्राचीन रीति रिवाजों को और उनमे छिपे Spiritual ज्ञान और Scientific कारण को बारीकी से जानकर हरेक भारतीय तक विस्तारित करना ही इस ब्लॉग का ध्येय है जिसके पीछे हम कार्य कर रहे है. इस ज्ञान को हमने राष्ट्र भाषा हिंदी में प्रकाशित किया है ताकि यह जानकारी हरेक भारतीय तक पहुंचे हमारी भाषा और संस्कृति दिन-प्रतिदिन बढती रहे. इस प्रयास को आप सभी वाचको का प्रोत्साह मिले और हम ऐसे ही आगे बढ़ते रहे  ऐसी कामना करते है और हमें उम्मीद करते है की आप को कुछ नया सिखनेको और जाननेको मिलेगा. 
अगर आप के कोई सवाल या सुझाव है तो कृपया हमें Email करे ! आप के सुझाव की हम सराहना करते है. 

Hindu tradition This is a spiritual and scientific journey. In this journey, you will gain knowledge about spirituality, science, Ayurveda, ancient Indian Hindu traditions, customs, and beliefs, which have been guided for the welfare of human beings. Thank you all for joining us on this journey. 
Hope you find answers to all your questions. You can email us for more information.
We appreciate your suggestions.
धन्यवाद! Thank you

You can reach us on 
amolvk99@gmail.com


Like us on Facebook
https://www.facebook.com/Hindu-Parampara-1763599773859506/

Subscribe to our channel 
https://www.youtube.com/channel/UC9uYIsinY7xg0Wl_yQj9INQ?view_as=subscriber