Showing posts with label Rituals. Show all posts
Showing posts with label Rituals. Show all posts

Sunday, September 25, 2016

Pitru paksha-2 (Shraddha)

                   श्राद्ध के दौरान क्यों कौओ को खिलाया जाता है?      

कौआ, गाय और यमुना नदी की कथा
राजा दशरथ के मृत्यु के समय प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण वन में थे इस कारणवश श्रीराम को अपने पिता दशरथ महाराज का किसी प्रकार का कार्य करने को नहीं मिला। रावण का वध होने के बाद श्रीराम ने राज्य को संभाला. एकबार सीता और प्रभु श्रीराम वन में विहार करते समय आकश से एक यक्ष तालाब में गिरता है और श्रीराम से कहने लगता है की राजा दशरथ जी को मोक्ष नहीं मिला क्योंकि उनका क्रिया-कर्म ठीक से नहीं हुआ. यक्ष के वचन सुनकर श्रीराम अपने पिता दशरथ का श्राद्ध करनेकी तैयारियां करनेकी आज्ञा देते है.

Wednesday, September 21, 2016

Pitru paksha (Shraddha)

भाद्रपद माह के कृष्ण प्रतिपदा से श्राद्ध शुरू होते है यानी September के महीने में, उन 15 दिनों को पितृपक्ष या महालय भी  कहा जाता है, जो की विशेषरूप से पितरोंके लिए माने जाते है. इन 15 दिनों में मृत माता-पितरोंका श्राद्ध, दान-धर्म, तर्पण, पिण्डप्रदान किया जाता है, कहा जाता है ऐसा करनेसे पितरोंको मुक्ति मिलती है तथा उनका आशीर्वाद बना रहता है.