Showing posts with label प्राचीन जानकारी. Show all posts
Showing posts with label प्राचीन जानकारी. Show all posts

Tuesday, April 30, 2019

Seven holy places in Hinduism-2

सप्त पुरी (भाग 2)

आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित गया धर्मपीठ है यंहा 

1    5. कांची
      यह क्षेत्र दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है. 
एक मान्यता के अनुसार जब सृष्टि कर्ता ब्रह्मा जी ने विष्णु को सम्बोधित करते हुए यज्ञ किया था उस यज्ञ में सम्मिलित हुए सभी लोगो के निवास के लिए देवोंके शिल्पी विश्वकर्मा द्वारा रचाया गया क्षेत्र ही आज का कांचीपुरी है. यह क्षेत्र South भारत के Tamilnadu राज्य में है कांचीपुरम या कांची नाम से प्रख्यात है.
इस स्थान पर माँ पार्वती ने विष्णु के सम्मुख भक्ति-भाव से शिव जी की पूजा की थी. इस क्षेत्र में शिव-शक्ति और विष्णु का अधिष्ठान होने से यह अत्यंत पुण्य क्षेत्र है

Tuesday, April 23, 2019

Seven holy places in Hinduism

सप्त पुरी (भाग 1)


मनुष्य को मुक्ति देनेवाले 7 पुण्य क्षेत्र 

भारत देश में अनेक पुण्य क्षेत्र है जिसका वर्णन पुराणोमे और वेदो में देखने को मिलता है. हर एक Kshetra की महिमा अलग-अलग होती है. हर एक क्षेत्र के पीछे उस क्षेत्र का माहात्म्य होता है. तीर्थक्षेत्र दर्शन या तीर्थयात्रा करने से मनुष्य को Vishesh पुण्य मिलता है. विशेषकर पुराणोमे तीर्थ क्षेत्रों का माहात्म्य लिखा गया है. परन्तु इन सभी क्षेत्रो में 7 ऐसे स्थान है जिसे मोक्षपुरी कहा जाता है. विशेषकर इन स्थानपर अनेक ऋषि-मुनि, देवी-देवता और महान राजाओंने  तपस्या,यज्ञ-यागादि कर्म कर इन स्थानों को पुण्यवान और पवित्र बनाया है इसीलिए इसे पुण्यक्षेत्र कहा जाता है.

Thursday, February 07, 2019

14 Vidya और 64 Kala

बहुत बार बड़े-बुजुर्ग लोगों के  वाणी से 14 चौदह विद्या और 64 चौसठ कलाएं होती है ऐसे कहते सुना है. परन्तु कभी पुछा नहीं और नाही जानने की कोशिश की. तो चलो आज हम इस लेख में उन 14 विद्या और 64 कला के बारे में जानेंगे. और उनमे से कौन सी वह विद्या और कला है जो हमें आती है. इनमे से बहुत सारे शब्द संस्कृत से जुड़े है. जिसका अर्थ हिंदी या English भाषा में जानना मुश्किल है.

Wednesday, June 29, 2016

Reincarnation and Karma (Punarjanam)

       पुनर्जन्म और कर्मविपाक

पिछले जनम में किया हुआ या अगले जनम  में क्या होगा  इसके बारे में कभी हमने अधिक सोचा नहीं। समस्याओंके समाधान के लिए पूजा-पाठ करते देखा है , कभी-कबार पिछले जनम का किया हुआ पाप इस जनम में भोग रहे है ऐसा कहते हुए भी सुना है, या ऐसा खुद कहा है. क्या वस्तुत: यह सब सत्य है? क्या अच्छा कर्म पाप को नष्ट करता भी है ? तो चलो हम उसे जाननेकी कोशिश करेंगे क्या कहते है हमारे शास्त्र और बुजुर्ग लोग !