Showing posts with label स्तोत्र. Show all posts
Showing posts with label स्तोत्र. Show all posts

Wednesday, June 12, 2019

Navagraha पीड़ा परिहार स्तोत्र



नौ ग्रहों पर अनेक स्तोत्र पुराणों में प्रचलित है हर एक ग्रहो से जुड़े विशेष स्तोत्र और प्रार्थनाएं है. उन स्तोत्रों में से यह 1 ऐसा स्तोत्र है जिसके पठन से मनुष्य की पीड़ा, दुःख और ताप कम हो जाता है. यह प्रार्थना 9 ग्रहों पे अंकित है. इस स्तोत्र में कुल 9 श्लोक है. हर एक श्लोक में एक-एक ग्रहों  के स्थान, महत्व, बल, शक्ति, प्रभाव और उनके स्वभाव की स्तुति की गयी है. यह स्तोत्र बहुत ही फलदायी है. 

Monday, April 15, 2019

Mantra for education सरस्वती स्तोत्र


इस स्तोत्र को ऋषि याज्ञवल्क्य जी ने रचाया है. इस स्तोत्र में विद्या, Skills, स्मरण शक्ति, प्रज्ञा शक्ति, बुद्धि और कवित्व प्राप्ति के लिए Education की देवी माँ सरस्वती की स्तुति की गयी है. इस स्तोत्र में कुल 27 श्लोक है.


Thursday, June 30, 2016

Pragya vivardhan stotra

यह स्तोत्र स्वामी कार्तिकेय भगवान् पर रचाया गया है. कार्तिकेय भगवान् शिव-पार्वती के पुत्र है. यह स्तोत्र का वर्णन रुद्रयामल तंत्र नामक ग्रन्थ में किया गया है. इस स्तोत्र में कार्तिकेय भगवान् जी के 28 नामो का वर्णन किया Gaya है. यह स्तोत्र अति प्रभावशाली है. South India में कार्तिकेय "सुब्रम्हण्य" नाम से प्रसिद्ध है.

!! प्रज्ञा विवर्धन स्तोत्र !!

अस्य श्री प्रज्ञा विवर्धन स्तोत्र मन्त्रस्य सनत्कुमार ऋषि: स्वामी कार्तिकेयो देवता अनुष्टुप छन्द : मम सकल विद्या सिध्यर्थे , प्रज्ञा वृध्यर्थे प्रज्ञा विवर्धन स्तोत्र पारायणे विनियोग: !!