Tuesday, April 30, 2019

Seven holy places in Hinduism-2

सप्त पुरी (भाग 2)

आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित गया धर्मपीठ है यंहा 

1    5. कांची
      यह क्षेत्र दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित है. 
एक मान्यता के अनुसार जब सृष्टि कर्ता ब्रह्मा जी ने विष्णु को सम्बोधित करते हुए यज्ञ किया था उस यज्ञ में सम्मिलित हुए सभी लोगो के निवास के लिए देवोंके शिल्पी विश्वकर्मा द्वारा रचाया गया क्षेत्र ही आज का कांचीपुरी है. यह क्षेत्र South भारत के Tamilnadu राज्य में है कांचीपुरम या कांची नाम से प्रख्यात है.
इस स्थान पर माँ पार्वती ने विष्णु के सम्मुख भक्ति-भाव से शिव जी की पूजा की थी. इस क्षेत्र में शिव-शक्ति और विष्णु का अधिष्ठान होने से यह अत्यंत पुण्य क्षेत्र है

Tuesday, April 23, 2019

Seven holy places in Hinduism

सप्त पुरी (भाग 1)


मनुष्य को मुक्ति देनेवाले 7 पुण्य क्षेत्र 

भारत देश में अनेक पुण्य क्षेत्र है जिसका वर्णन पुराणोमे और वेदो में देखने को मिलता है. हर एक Kshetra की महिमा अलग-अलग होती है. हर एक क्षेत्र के पीछे उस क्षेत्र का माहात्म्य होता है. तीर्थक्षेत्र दर्शन या तीर्थयात्रा करने से मनुष्य को Vishesh पुण्य मिलता है. विशेषकर पुराणोमे तीर्थ क्षेत्रों का माहात्म्य लिखा गया है. परन्तु इन सभी क्षेत्रो में 7 ऐसे स्थान है जिसे मोक्षपुरी कहा जाता है. विशेषकर इन स्थानपर अनेक ऋषि-मुनि, देवी-देवता और महान राजाओंने  तपस्या,यज्ञ-यागादि कर्म कर इन स्थानों को पुण्यवान और पवित्र बनाया है इसीलिए इसे पुण्यक्षेत्र कहा जाता है.

Monday, April 15, 2019

Mantra for education सरस्वती स्तोत्र


इस स्तोत्र को ऋषि याज्ञवल्क्य जी ने रचाया है. इस स्तोत्र में विद्या, Skills, स्मरण शक्ति, प्रज्ञा शक्ति, बुद्धि और कवित्व प्राप्ति के लिए Education की देवी माँ सरस्वती की स्तुति की गयी है. इस स्तोत्र में कुल 27 श्लोक है.


Friday, April 05, 2019

Ugadi Hindu New Year

चांद्रमान युगादी

हिन्दू पंचांग के अनुसार चांद्रमान पद्धति के आधार पर चैत्र माह में प्रतिपदा के दिन नए साल की शुरुवात होती है जिसे की हम सब युगादी या नूतन संवत्सर कहते है. युग + आदि अर्थात युग की शुरुवात.
Karnataka, Andhra Pradesh, तेलंगाना में इसे उगादी कहते है और महाराष्ट्र में गुड़ी पाडवा.
इन सभी प्रान्त के लोग बड़े हर्षोल्लास से नया साल मनाते है !