Showing posts with label Interesting facts. Show all posts
Showing posts with label Interesting facts. Show all posts

Friday, March 29, 2019

Shikha-सिर पर चोटी रखने के फायदे

चोटी

शिखा या चोटी रखना यह प्रथा प्राचीन काल से चलते रही है. शिखा रखने का अधिकार हर एक मनुष्य को है इसमें कोई विशेष समुदाय के वर्ग या जाती का उल्लेख नहीं किया गया है.
शास्त्र के अनुसार शिखा रखने का प्रमाण गाय के पाँव के खुर या सहस्रार चक्र जितना रहना चाहिए. Shikha का अत्यधिक महत्व है हिंदू संप्रदाय में.प्रान्त स्थान-मान के अनुसार शिखा की आकृति अनेक रूपों में देखि गयी है. 
Choti से जुड़े उनके प्रसंग पुराणों में पढ़ने को मिलते है.

Saturday, March 23, 2019

Benefits of wearing Rudraksha in Hindi

१ से १४ मुखी रुद्राक्ष 

रुद्राक्ष बदल सकता है आप का भाग्य !


रुद्राक्ष मूलं तद्ब्रम्हा तन्नालम विष्णुरेव !
तन्मुखं रूद्र इत्याहुः ततबिंदु: सर्व देवता: !!

रुद्राक्ष का मूल भाग ब्रम्हा, नाल (छेद) भाग विष्णु और मुख भाग रूद्र को दर्शाता है. और रुद्राक्ष पे विद्यमान सभी कांटे या बिंदु सभी देवता स्वरुप को दर्शाते है.
वैसे तो 1-21 मुखी तक Rudraksha देखे गए है.परन्तु 15 से 21 मुखी तक रुद्राक्ष के बारे में अधिक जानकारी ना होने से इसके मिलने की गुंजाइश भी नहीं की जा सकती.

Tuesday, March 19, 2019

Benefits of doing achaman (आचमन)


आचमन

आचमन का अर्थ हैपीना” अर्थात एक-एक चमच 3 बार पानी पीना. शायद आप ने देखा होगा किसी पंडित को, धार्मिक कर्म में किसी व्यक्ति को, या किसी ब्राम्हण को संध्या करते समय या किसी को पूजा करते समय 3 बार पानी पीकर 4थि बार हाथ धोया जाता है इसे ही आचमन कहा कहा जाता है. तन-मन और वाणी शुद्धि के लिए 3 चमच पानी पिया जाता है. यह परंपरा अनादि काल से चलते रही है यह ऋषि-मुनियों की देन है. यह प्रथा कुछ ऐसे ही नहीं बनी. इसके पीछे बहुत गहरा अर्थ है और आचमन करना आरोग्य की दृष्टी से यह बहुत लाभदाई है. 

Monday, February 18, 2019

Rudraksha- Benefits of Rudraksha in Hindi, रुद्राक्ष की महिमा

इस Article में आप
रुद्राक्ष की महिमा  
रुद्राक्ष की उत्पत्ति
रुद्राक्ष क्यों धारण करना चाहिए और Rudraksh के कुछ Interesting facts
इन सभी विषयों की जानकारी आप को यहां पर पढ़ने को मिलेगी.

रुद्राक्ष 

“रूद्र” का मतलब

"रुत संसाराख्यं दुःखं तत द्रावयति इति रुद्रः"
अर्थात:- सांसारिक दुखों को नाश करनेवाला 'जो भगवान सभी भक्तो के दुःख और संसार के समस्याओं को नाश करता है भला उस शिव के नेत्र से उत्पन्न हुआ वह रुद्राक्ष  कितना पवित्र, शक्तिशाली, और  Powerful  होगा इसकी कल्पना करना असाध्य है.

Wednesday, October 19, 2016

11 Auspicious Leaves

  भगवान की पूजा में क्यों इन 11 पत्तोंका उपयोग किया जाता है ?   

       Is there any Scientific, Spiritual or Ayurvedic reason behind this? Part-1

हिन्दू धर्म के हर एक पूजा में विशेषत: गणेश चतुर्थी के  गणेश पूजा में  इन 11 पत्तोंका होता है उपयोग जिससे भगवान् गणेश होते है प्रसन्न। भारतीय संस्कृति में पूजा के दौरान भगवान् पर फूल या पत्ते चढानेकी प्रथा है और वह पूजा का विशेष अंग माना जाता है. बहुमूर्ति पूजा होने से अलग-अलग भगवान् को अलग-अलग किस्म के फूल और पत्ते चढ़ाए जाते है. उनमेसे अधिकतर  इन पत्तोंका उपयोग किया जाता है और तो और इसका उपयोग करनेके पीछे कुछ रहस्य भी छुपे हुए है.