२७ नक्षत्र (भाग-6)
17)
अनुराधा
नक्षत्र- अनुराधा, नक्षत्र देवता- मित्र , नक्षत्र
स्वामी- शनि, नक्षत्र आराध्य वृक्ष- नागकेशर,
नक्षत्र पर्याय वृक्ष- बकुल
( मोलसिरि), नक्षत्र
चरणाक्षर- ना,नि,नू,ने
. नक्षत्र
प्राणी- हिरन , नक्षत्र
तत्व- पृथ्वी , नक्षत्र स्वभाव- सत्व
, नक्षत्र
गण- देव
जन्म नक्षत्रफल:- जो अनुराधा
नक्षत्र में जन्म
लेता है वह
धनवान, विदेश वासी या
विदेश से लगाव
रहनेवाला, अधिक भूक
से बाधित, और
सदा घूमनेवाला, प्रयाणप्रिय
!