नाग पंचमी
नाग पूजन व प्राचीन मान्यताए
हमारा देश धार्मिक,
आस्था और विश्वास
का देश है.
हमारे यहाँ पूजा-पाठ विश्वास
एवं श्रद्धा-भक्ति
से किए जाते
है जिस परम्परा
का हम हजारो
सालो से पालन
करते आ रहे
है. हमारे पुर्वजोने
जो कुछ भी
रीती-रिवाज बनाए
है उन नियमो
के पीछे मनुष्य
कल्याण मात्र छुपा हुआ
है जैसे की
नाग पंचमी के
बारे क्या कहते
है देखेंगे श्रावण
महीनों के दौरान
नाग पंचमी त्योहार का बड़े
श्रद्धा-भक्ति के साथ
जश्न से मनाया
जाता है इसके
पीछे कई कारण
है उनमेसे एक
कारण यह है
कि यह समय
मानसून का होता
है और तकरीबन
हर दिन बारिश
बरसती रहती है
भारी बारिश के
दौरान सांप उनके
बिल से बाहर
आते हैं और
घूमते हैं, जिससे
मनुष्य के लिए
एक खतरा हो
सकता हैं।