सप्त पुरी (भाग 1)
मनुष्य को मुक्ति देनेवाले 7 पुण्य क्षेत्र
भारत
देश में अनेक पुण्य
क्षेत्र है जिसका वर्णन
पुराणोमे और वेदो में
देखने को मिलता है.
हर एक Kshetra की
महिमा अलग-अलग होती
है. हर एक क्षेत्र
के पीछे उस क्षेत्र
का माहात्म्य होता है. तीर्थक्षेत्र
दर्शन या तीर्थयात्रा करने
से मनुष्य को Vishesh पुण्य मिलता
है. विशेषकर पुराणोमे तीर्थ क्षेत्रों का माहात्म्य लिखा
गया है. परन्तु इन
सभी क्षेत्रो में 7 ऐसे
स्थान है जिसे मोक्षपुरी
कहा जाता है. विशेषकर
इन स्थानपर अनेक ऋषि-मुनि,
देवी-देवता और महान राजाओंने तपस्या,यज्ञ-यागादि कर्म
कर इन स्थानों को
पुण्यवान और पवित्र बनाया
है इसीलिए इसे पुण्यक्षेत्र कहा
जाता है.