Sunday, March 03, 2019

Maha Shivratri 2019 महाशिवरात्रि

All you need to know about Maha Shivratri


वैसे तो शिवरात्रि वर्ष के हर एक महीने में आती है अर्थात साल में 12 शिवरात्रिया आती है परन्तु इसमें सबसे महत्वपूर्ण सूर्यमान पद्धति के अनुसार फाल्गुन माह की कृष्ण चतुर्दशी और चांद्रमान के अनुसार माघ माह की कृष्ण चतुर्दशी महा शिवरात्रि नाम से जानी जाती है यह शिवरात्रि भगवान् शिव को अधिक  प्रिय है.
भगवान शिव जी भोले भक्तों के भक्ति पर प्रसन्न होकर भोलेनाथ बन गए. शिव जी दुष्ट और बुरी शक्ति के संहार करता है. शिवरात्रि भगवान् शिव के भक्तो के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण त्यौहार है. पुरे भारत वर्ष में इसे मनाया जाता है. पुराण के अनुसार माघ मास के कृष्ण चतुर्दशी का दिन शिवरात्रि नाम से अंकित किया गया है जो की अंग्रेजी महीने के अनुसार फरवरी माह के अंत में या मार्च महीने के आरंभ में आता है।  

Monday, February 25, 2019

"Significance of Svaha" हवन कुंड में आहुति देते समय क्यों कहाँ जाता है "स्वाहा"

स्वाहा

स्वाहा यह शब्द हमने बहुत बार सुना है कभी मंदिर में या किसी पंडित जी को पूजा या हवन करते समय या कभी-कबार अपने खुद के  घर में हवन कराते समय या किसी के पूजा में हिस्सा लिए जब. जब अग्नि में आहुति दी जाती है तब स्वाहा कहकर हवन सामग्री या हविर्द्रव्य को अग्नि में समर्पित किया जाता है. स्वाहा ऐसा केवल हवन, यज्ञ, या नित्य अग्निहोत्र करते समय ही उपयोग किया जाता है. इसके अलावा कुछ ऐसे बीज मन्त्र होते है जिनके अंत में स्वाहा शब्द का प्रयोग केवल  जाप करते समय ही किया जाता है.

Monday, February 18, 2019

Rudraksha- Benefits of Rudraksha in Hindi, रुद्राक्ष की महिमा

इस Article में आप
रुद्राक्ष की महिमा  
रुद्राक्ष की उत्पत्ति
रुद्राक्ष क्यों धारण करना चाहिए और Rudraksh के कुछ Interesting facts
इन सभी विषयों की जानकारी आप को यहां पर पढ़ने को मिलेगी.

रुद्राक्ष 

“रूद्र” का मतलब

"रुत संसाराख्यं दुःखं तत द्रावयति इति रुद्रः"
अर्थात:- सांसारिक दुखों को नाश करनेवाला 'जो भगवान सभी भक्तो के दुःख और संसार के समस्याओं को नाश करता है भला उस शिव के नेत्र से उत्पन्न हुआ वह रुद्राक्ष  कितना पवित्र, शक्तिशाली, और  Powerful  होगा इसकी कल्पना करना असाध्य है.

Tuesday, February 12, 2019

Worship क्यों हम भगवान् के मूर्ति को पूजते है ?

                                    Kya hai murthi Puja?


इस Article में 
ईश्वर का स्वरुप
भगवान् ki पूजा
क्या है यह पूजा ?
पूजा का विधान
मूर्ति Puja
परा पूजा
मानस पूजा
पंचोपचार पूजा
16 उपचार पूजा और पूजा से लाभ
इन विषय के बारे में जानकारी पढ़ेंगे Read more....

भगवान को  शायद ही किसी ने देखा होगा. 99% लोगों ने Bhagwan को नहीं देखा है. कहते है की भगवान् हरेक में बसते है. भगवान् को देखा नहीं जा सकता उसकी होने की अनुभूति की जा सकती है. कैसे होते है भगवान् ?

Monday, February 11, 2019

What is in Hindu Parampara?


हिन्दू परंपरा पे आप सभी का स्वागत है!
Welcome to Hindu Parampara!


क्या है हिन्दू परंपरा के इस ब्लॉग में ?  यह सवाल आप के मन में होगा।

यह हमारा परिचय वीडियो है. 
आप इस ब्लॉग में हिन्दू धर्म, संप्रदाय, प्रथा, अध्यात्म, वेद-शास्त्र 
पुराण, वैज्ञानिकता,आध्यात्मिकता,आयुर्वेद और कुछ रोचक तथ्य जिसे आप ने पहले कभी ना 
पढ़ा होगा नाही शायद सुना होगा उन सभी विषयों के बारे में 
आप यहापर आर्टिकल पढ़ सकते है. 
हमारी कोशिश यही होगी की यह ज्ञान हरेक को पढ़ने को मिले। 





Thursday, February 07, 2019

14 Vidya और 64 Kala

बहुत बार बड़े-बुजुर्ग लोगों के  वाणी से 14 चौदह विद्या और 64 चौसठ कलाएं होती है ऐसे कहते सुना है. परन्तु कभी पुछा नहीं और नाही जानने की कोशिश की. तो चलो आज हम इस लेख में उन 14 विद्या और 64 कला के बारे में जानेंगे. और उनमे से कौन सी वह विद्या और कला है जो हमें आती है. इनमे से बहुत सारे शब्द संस्कृत से जुड़े है. जिसका अर्थ हिंदी या English भाषा में जानना मुश्किल है.