मंगलसूत्र
क्या शादीशुदा स्त्री मंगलसूत्र पहनना जरूरी है ?
मंगल सूत्र हर एक शादीशुदा गृहीणिका सौभाग्य का प्रतीक होता है. जिस के बिना वह अधूरी है ऐसा कहा जाता है. आज भी हर एक गृहिणी अपने अखण्ड सौभाग्य के लिए पूजा-पाठ , व्रत जैसे नियमों का पालन करते आ रही है हमारे पूर्वज, बढे-बुजुर्ग शादी-शुदा गृहिणी अपने गले से मंगल सूत्र कभी अलग नहीं करती चाहे कुछ भी हो जाए. मंगलसूत्र, माथे पर सिन्दूर, हाथ में कंगन, और पाव में बिछुए यह सब सौभाग्य के प्रतीक है!