Guru Purnima is an Indian and Nepalese festival dedicated to spiritual and academic teachers. This festival is traditionally celebrated by Hindus, Jain's and Buddhists, to pay their respects to their teachers and express their gratitude.
गुरु पूर्णिमा का महत्व
जानिए गुरु तथा गुरु पूर्णिमा की विशेषता
गुरु पूर्णिमा जिसे आषाढ़ पूर्णिमा भी कहा जाता है जो जुलाई या अगस्त महीने में आती है जिस दिन चन्द्रमा पूर्ण होता है, हमें इस दिन का महत्व पता करते हैं। लेकिन गुरु पूर्णिमा के विवरण में जाने से पहले हमें गुरु की महानता तथा उनकी महत्वता के बारे में जानना अनिवार्य है . हिंदू धर्म में गुरु अर्थात शिक्षक ऐसा अर्थ होता है, जो हमें जीने की राह दिखाए जो हमें ज्ञान प्रदान करता है वह गुरु कहलाता है. हिंदू धर्म में Guru को भगवान का दर्जा दिया गया है।