तिरुपति बालाजी
क्या आप जानते है तिरुपति बालाजी को गोविंदा नाम से क्यों पुकारा जाता है?
तिरुपति
के बालाजी के दर्शन को
जाते समय हरेक भक्त
गोविंदा-गोविंदा कहकर नामोच्चार करता
है. Tirupati के बालाजी दक्षिण
भारतीय भक्तो के लिए वेंकटेश,
श्रीनिवास या वेंकटरमणा कहलाते
है.
बालाजी
को गोविंदा नाम आने के
पीछे एक अद्भुत और
आश्चर्यजनक कथा है. श्री विष्णु भगवान के 24 प्रिय नामों में से 4था नाम है गोविंदा.