१ से १४ मुखी रुद्राक्ष
रुद्राक्ष बदल सकता है आप का भाग्य !
रुद्राक्ष
मूलं तद्ब्रम्हा तन्नालम विष्णुरेव च !
तन्मुखं
रूद्र इत्याहुः ततबिंदु: सर्व देवता: !!
रुद्राक्ष
का मूल भाग ब्रम्हा,
नाल (छेद) भाग विष्णु
और मुख भाग रूद्र
को दर्शाता है. और रुद्राक्ष
पे विद्यमान सभी कांटे या
बिंदु सभी देवता स्वरुप
को दर्शाते है.
वैसे तो 1-21 मुखी तक Rudraksha देखे गए है.परन्तु
15 से 21 मुखी
तक रुद्राक्ष के बारे में
अधिक जानकारी ना होने से
इसके मिलने की गुंजाइश भी
नहीं की जा सकती.