Showing posts with label Interesting facts. Show all posts
Showing posts with label Interesting facts. Show all posts

Tuesday, May 31, 2016

Importance of Swastik

Four thousand years ago in the Indus Valley civilization finds traces of the swastika. In Buddhism, the swastika shape is shown at the heart of Buddha. Central Asia countries considered an indicator of the swastika as auspicious and good fortune. Worshiped in Nepal as a Heramb. In Mesopotamian weapons to conquer the swastika symbol is used. Hitler adopted the swastika. Similarly, in every religion worship in some form.
Let's see the importance of the Swastika!

                                             स्वास्तिक 


स्वास्तिक की आकृति भगवान श्रीगणेश का प्रतिक, जगत पालनकर्ता भगवान विष्णु  और सूर्य का आसन माना जाता हैं. स्वास्तिक को भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व प्राप्त हैं स्वास्तिक संस्कृत शब्द स्वस्तिका से लिया गया है जिसका अर्थ है शुभ होस्वास्तिक शब्द कोसुऔरअस्ति”  का मिश्रण योग माना जाता है।

Wednesday, May 25, 2016

Why do we do Parikrama ?

          परिक्रमा (प्रदक्षिणा

प्रदक्षिणा यह संस्कृत का शब्द है, हिंदी में परिक्रमा कहते है. हिन्दू परंपरा के अनुसार पूजा-पाठ मेंयज्ञ -यागादि में अग्नि की  तुलसी , पीपल, आत्म तथा मंदिर की परिक्रमा करने की प्रथा अनादि काल से चलते रही है. अग्नि की परिक्रमा हिन्दू विवाह में एक महत्वपूर्ण रिवाज है जिसके बिना शादी अधूरी रह जाती है, तुलसी की परिक्रमा तो आज हर एक सुहागन को करते देखते है जो सदा सुहागन रहनेके लिए की जाती है.

Monday, May 23, 2016

Scientific & Spiritual facts behind the Hindu temple

 मंदिर को जाने से लाभ तथा मंदिर से जुड़े कुछ वैज्ञानिक और आध्यात्मिक तथ्य 


हिन्दू के हर एक रीती-रिवाज में पीछे बहुत गहरा अर्थ छुपा हुआ है , आज जिसे पाश्चात्य लोग संशोधन कर रहे है. आध्यात्मिक तथा वैज्ञानिकता से कुछ पहलू को आज हम जानेंगे. भारत देश अपनी समृद्ध परंपरा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। पूरे देश के हर कोने में हिंदू मंदिर प्रतिष्ठित है. ये मंदिर अलग-अलग भगवानों और देवी-देवताओं का प्रतिनिधित्व रखते  हैं हिन्दू धर्म में तेहतीस करोड़ देवी-देवता है ऐसा मानना है.

Sunday, May 22, 2016

Significance Of Conch Shell (Shankh)

The Conch plays a very important role in Hindu rituals. Also, there are a few interesting facts about the conch which you would be amazed to know. 


                     शंख  का आध्यात्मिक  एवं  वैज्ञानिक महत्व 

    शंख का किस देवता से संबंध है? विष्णु जी को शंख सबसे प्रिय माना जाता है, शंख भगवन विष्णु का पांचवा शस्त्र है। इसे पांचजन्य शंख कहा जाता है , यह कृष्ण भगवान का आयुध है.

शंख की उत्पत्ति 

शंख समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह रत्नों में से एक है। शंख की उत्पत्ति जल से ही होती है। जल ही जीवन का आधार है, सृष्टि की उत्पत्ति भी जल से हुई, इसलिये शंख हर तरह से पवित्र है, दुर्भाग्य से मुक्ती पाने का यह सबसे अच्छा तरीका है. विष्णु पुराण के अनुसार शंख लक्ष्मी जी का सहोदर भ्राता है। यह समुद्र मंथन के समय प्राप्त चौदह रत्नों में से एक है। शंख को विजय, समृध्दि, यश और शुभता का प्रतीक माना गया है.

Thursday, May 19, 2016

Why do we use coconuts in Puja?

                       नारियल की विशेषता 


क्या आप जानते है की प्रार्थना के बाद  भोग (नैवेद्द) के रूप में नारियल का उपयोग मनुष्य की बलि होने से बचाने के लिए किया गया था
जानिए नारियल के बारे में हिन्दू रीती-रिवाज,और कुछ परम्परा ऐसे ही नहीं बने है. हर एक कर्म के पीछे एक सत्य , विशेषता और मानव का लाभ छुपा हुआ हैअनादि काल में यज्ञ- यागादि में मनुष्य-प्राणी की बलि दी जाती थी ऐसा सुना है हो ना हो इस प्रक्रिया को रोकने के लिए प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व के रूप में नारियल की बलि देने की प्रथा का आरम्भ हुआ

Tuesday, May 17, 2016

What is the Panchamrut?

पंचामृत के सेवन से लाभ तथा उसका महत्व


जानिए कलियुग के अमृत के बारे में 

हम  सभी जानते हैं की हिन्दू पूजाओं में  पंचामृत पूजा का एक अनिवार्य हिस्सा है। हालांकि, आप जानते हैं कि इस दिव्य मनगढ़ंत कहानी कई रूपों की गई है, या कि यह कैसे सामूहिक हिन्दू चेतना के इस तरह के एक अभिन्न अंग बन गया है. इस पवित्र पकवान का  मूल अर्थ है पांच वस्तु से बनाया गया अमृत  यह अमरता का प्रतीक  अमृत के रूप में उल्लेख किया गया है.
हम सब जानते है की  पुराणोंके अनुसार  अमृत यह देवाताओं का पेय था जिसे पीने से अमरता प्राप्त होती है. पृथ्वी पर इसका अभाव होने से तथा इसका दुरुपयोग होने के भय से ब्रम्हा ने अमृत के समान पांच तत्वों को निर्माण किया।