दीपक
भगवान के सामने दीपक क्यों जलाया जाता है ?
जानिए आध्यात्मिक और वैज्ञानिक पहलुओंको
दीपक या दिया सनातन वैदिक हिंदू धर्म में अपनी विशेष स्थान पाया है. दिया जलाना मतलब मन से, अश्रद्धा को निकालना और ज्ञान रुपी परमेश्वर को जगाना या भगवान को आव्हानीत करना. यह एक सूर्य की भांति तेज का प्रतीक (निरपेक्ष आग का सिद्धांत) है. दीपक जिसका अर्थ है "प्रकाश" अंधकार की ओर से प्रकाश का मार्ग दिखलानेका एक जरिया
'तमसो मा ज्योतिर्गमय"अज्ञान के अधंकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर लेके जाने की प्रार्थना में यह मंत्र पढ़ा जाता है. एक दीपक काफी है जो एक अंधकार को दूर करनेके लिए. तो चलो जान लेते है सनातन धर्म में क्या कहा गया है दीपक के बारे में !
'तमसो मा ज्योतिर्गमय"अज्ञान के अधंकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर लेके जाने की प्रार्थना में यह मंत्र पढ़ा जाता है. एक दीपक काफी है जो एक अंधकार को दूर करनेके लिए. तो चलो जान लेते है सनातन धर्म में क्या कहा गया है दीपक के बारे में !